"तेरी इतनी हिम्मत बुढ़िया , मुझसे ऊंची आवाज़ में बात करेगी!! रुक अभी बताती हूं तुझे , ना तुझे और तेरे घर वालों को खून के आंसू रुलाए... तो मेरा नाम अनाया नहीं l "
अपनी सास का हाथ मोड़ते हुए अनाया बोली l
"आ sss , बहु छोड़ ,मुझे बहुत दर्द हो रहा है l क्या बिगाड़ा है हमने तेरा जो तू हमसे एसा बर्ताव करती है !!
" बुढ़िया, तुझे कितनी बार तो बताया है कि तेरे बेटे मयंक से मेरी शादी मेरे माँ बाप ने मेरी मर्ज़ी के खिलाफ़ करवाई थी l मैं तो राजीव को पसंद करती हूं l मैने घर वालों के दबाव में आकर शादी तो कर ली लेकिन उसी दिन कसम भी खाली थी कि तुम लोगों को चैन से नहीं रहने दूंगी l अब देखना मैं कैसे तुम सबको झूठे दहेज के केस में जेल की हवा खिलाती हूं l
मेरे माँ बाप को भी मैंने अंधेरे में रखा है ,ये बोल के कि तुम लोग मुझे दहेज के लिए मारते पीटते हो l अब तुम्हारे जेल जाने के बाद ,वो मेरी शादी खुशी खुशी राजीव से कर देंगे और तुम लोग जेल में चक्की पीसते रहना l
" बिल्कुल चक्की तो ज़रूर पीसनी पड़ेगी, पर हमें नहीं तुम्हें l"
तभी कमरे में दाखिल होते हुए मयंक बोला l
" क्या मतलब तुम्हारा ? हाहाहा तुम मुझे जेल भिजवाओगे!! अरे मूर्ख हो तुम.. हमारी कानून व्यवसथा का तो तुम्हें पता ही है l हम औरतों के हक में कितने ही कानून बने है l अमूमन कोर्ट केस में 98% औरतों के हक में ही फैसला होता है l आज कल मर्दों की सुनता कौन है ? तुम्हारी भी कोई नहीं सुनेगा l इसलिए मैं नहीं डरती तुमसे समझे "
अनाया बेशर्मी से हंसते हुई बोली l
" सही कहा तुमने अनाया l मेरी शायद कोई नहीं सुनेगा l लेकिन इस बार मैं सबको सुनाऊंगा नहीं , ब्लकि दिखाऊंगा ,ये वीडियो, जो अभी अभी छुप कर मैंने बनाई है l जिसमें तुमनें खुद कबूल किया है कि तुम हमें झूठे केस में जेल भेजना चाहती हो l
बहुत खून के आंसू रुलाए हैं तुमने हमे l अब रोने की बारी तुम्हारी है l"
कहता हुआ मयंक एक दृढ़ निश्चय के साथ अपनी माँ के साथ पुलिस स्टेशन की ओर निकल गया l
स्वरचित
ऋचा उनियाल बौंठियाल
0 टिप्पणियाँ