प्यार को हो जाने दो .!!

 सीमा का शादी के बाद जल्दी ही तलाक हो गया सीमा जिंदगी से हताश हो गई थी और सोच लिया था की अब अकेली ही रहेगी 

उसी के ऑफिस में संजय की नई  ज्वाइनिंग हुई थी संजय को बात करना बहुत पसंद था ऑफिस में जल्दी ही उसने सबको अपना बना लिया पर सीमा उसको भाव नही देती थी एक दिन सीमा जल्दी मैं ऑफिस से निकल रही थी एक दम उसका पांव मुड़ गया गिरने ही वाली थी की संजय ने सम्हाल लिया दोनो की आंखे चार हुई इसके स्पर्श मैं जाने क्या जादू था की सीमा बंध गई पर अचानक उसे ख्याल आया अब वो इन सब मैं नही पड़ेगी


संजय को सीमा पसंद आ गई थी वो उस से बात करने लगा पता नहीं क्यों सीमा भी खुद को रोक नहीं पाती थी

धीरे धीरे बातें बढ़ती गई एक दिन संजय ने शादी का प्रस्ताव रखा तो सीमा ने मना कर दिया घर आ कर मां को बताया मां ने समझाया बेटी कब तक अतीत की कड़वी यादों में जीती रहोगी संजय अच्छा लड़का है तुम्हारी सच्चाई जानते हुए अपना रहा है तुमको और वक्त चाहिए तो ले लो पर दिल को रोक कर मजबूर मत करो प्यार को हो जाने दो

आज संजय से फिर आंखे चार हुई तो सीमा ने मौन आंखो से स्वीकृति दे दी ..!! 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ