...सुन बहुरिया अपनी सास की इतनी खिदमत ना कर वर्ना दस दिनों में जाने की जगह यहीं ठौर बना लेंगी तो तू कर चुकी अपनी नौकरी ... सहेली सविता की सास ने गरम फुल्के ले जाती नेहा से फुसफुसा कर कहा।
आंटी.. आप चिंता ना करिए जैसे मेरी सहेली आपके साथ अपनी नौकरी कर रही है वैसे ही मैं भी कर लूंगी.. मुस्कुराती नेहा ने दरार #बनाने को उत्सुक आंटी के मन की दरारों को आइना दिखा फुल्के अपनी सास की थाली में परोस दिए।
लतिका श्रीवास्तव
0 टिप्पणियाँ