तारीफ

 नई नवेली सलोनी ने जब पहली रसोई बनाई तो सास ने चार कमियाँ निकाल दी पर संकोचवश सलोनी चुप रही। कुछ दिन बीते की सलोनी को सावन मे अपने घर जाना पड़ा जब पंद्रह दिन बाद वो वापिस आई तो ससुर ने कहा " तुम्हारे ना रहने से खाने की इच्छा भी खत्म सी हो गई थी !"

देवर बोला " हां भाभी सच मे ... अब जल्दी से अपने हाथ का खाना खिलाओ।"

सास झेंपते हुए बोली " वो क्या है इन लोगो को अब

तुम्हारे हाथ पतली पतली रोटियों की आदत पड़ गई तो

मेरी मैं स्वाद नही आता इसलिए अब अपने मायके रहने

जाने की जरूरत नही !" सलोनी को समझ नही आया

इस तारीफ को कैसे ले ।

Sangeeta Aggarwal


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ