"जाने क्या हुआ है आज मेरी आँखों को ... एक से कम एक से ज़्यादा दिखाई दे रहा?" मनु बच्चों से बोली बच्चे आश्चर्य से माँ को देखने लगे " माँ डॉक्टर को दिखाओ।"बेटी बोली "ज़रूर आँख में कुछ चला गया होगा लाओ फूंक मार कर निकाल देता हूँ।" बेटे ने कहा " मुझे समझ नहीं आ रहा तुम दोनों में किसकी बात मानूँ, ऐसा करती हूँ मैं कुश की बात मान लेती हूँ वो ज़्यादा प्यार करता है मुझसे... है ना कुहू?" मनु " माँ हम दोनों आपसे बराबर प्यार करते हैं... कुश ज़्यादा कैसे करता है मैं आपकी फ़िक्र नहीं करती क्या?" मुँह लटका कर कुहू बोली " वही तो मैं तुम दोनों को समझाती हूँ मैं भी तुम दोनों को बराबर प्यार करती हूँ तभी तो कहती हूँ तुम दोनों मेरे आँखों के तारे हो पर तुम दोनों जब देखो इस बात पर लड़ते रहते उसको ज़्यादा प्यार करती मुझको कम... माता-पिता अपने बच्चों को बराबर का प्यार करते हैं कम ज़्यादा नहीं।" मनु के कहते ही दोनों उसके गले लग गए
- रश्मि प्रकाश
0 टिप्पणियाँ